नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चला शुभमन गिल का बल्ला, जड़ दिया शतक ,बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चला शुभमन गिल का बल्ला, जड़ दिया  शतक ,बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. यह शुभमन गिल के वनडे करियर का 7वां शतक है. भारतीय ओपनर ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. साथ ही अब तक अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 116 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. विराट कोहली 55 गेंदों पर 52 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन शुभमन गिल ने अपनी दमदार बल्लेबाजी को जारी रखा.

इसके अलावा शुभमन गिल का नाम बेहद खास फेहरिस्त में शुमार हो गया है. दरअसल, शुभमन गिल उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने किसी मैदान पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने का कारनामा किया हो. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक बना चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज फॉफ डु प्लेसिस का नाम शामिल है.

GjlMg25aIAIMrZ8

Read Also : 'EVM से मत हटाना डेटा', सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश

फॉफ डु प्लेसिस ने जोहांसबर्ग के मैदान पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया है. जबकि डेविड वॉर्नर ने एडिलेड ओवल के मैदान पर यह कारनामा किया है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक बना चुके हैं. साथ ही क्विंटन डीकॉक ने यह कारनामा सेंचुरियन में किया है.

Latest News

फेसबुक  पर महिला ने पहले दोस्त बनाया फिर करवा दिया किडनैप, पुलिस ने 4 आरोपियों को धर-दबोचा फेसबुक पर महिला ने पहले दोस्त बनाया फिर करवा दिया किडनैप, पुलिस ने 4 आरोपियों को धर-दबोचा
  अगर आप भी सोशल मीडिया पर अनजान महिला से बात कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है
10 मार्च को हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
जयशंकर और वांग यी की G20 में मुलाकात, कैलाश मानसरोवर यात्रा पर चर्चा
स्पिन के खिलाफ लगातार छठी बार आउट होने पर विराट कोहली को रोहित शर्मा से सीखने की सलाह
ई-रिक्शा चालकों की आड़ में लूट, थाईलैंड से आए युवक को बनाया शिकार
क्या ट्रम्प भारत से बदला ले रहे हैं? इनके अवैध अप्रवासियों को पैसेंजर प्लेन से भेज रहे
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री ! 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ