पंजाब में अमृतपाल के भाई हरप्रीत का रिमांड खत्म

खालिस्तान समर्थक और श्री खडूर साहिब सीट से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी की दो दिन की रिमांड कल खत्म होने के बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने हैप्पी और लवप्रीत को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।

download (14)

कोर्ट में आज पुलिस ने रिमांड की मांग नहीं की थी। एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा- कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हैप्पी के लिए दस दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट पुलिस की दलीलों से खुश नहीं हुआ, जिसके चलते सिर्फ दो दिन का रिमांड ही मिल पाया था।

वहीं, कल यानि शनिवार को कोर्ट ने जमानत याचिका पर बहस के लिए आगे की तारीख दी थी। साथ ही हैप्पी और लवप्रीत की जमानत याचिका पर बहस के लिए मंगलवार यानी 23 जुलाई की तारीख दी गई है। मंगलवार को कोर्ट में हैप्पी की जमानत पर बहस होगी। जिसके बाद कोर्ट आगे का फैसला लेगा।

फिल्लौर पुलिस ने हैप्पी को उसके साथी लवप्रीत के साथ 11 जुलाई की शाम फिल्लौर हाईवे से गिरफ्तार किया था। इनके पास से 4 ग्राम आइस ड्रग बरामद हुई थी। निचली अदालत से दोनों का रिमांड न मिलने के कारण पुलिस ने एडिशनल सेशन जज केके जैन की अदालत में क्रिमिनल रिवीजन याचिका दायर की है।

जिस पर आज सुनवाई होगी। वहीं, पुलिस उस व्यक्ति को पहले ही जेल भेज चुकी है, जिससे हैप्पी और लवप्रीत ने ड्रग खरीदी थी। इनमें आइस सप्लायर संदीप अरोड़ा और संदीप के फोटोग्राफर दोस्त मनीष मारवाह का नाम शामिल है।

Latest News

सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार
सलमान खान को एक और जान से मारने की धमकी मिल गई है। पिछले कुछ दिनों से खान परिवार खौफ...
अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनने से किया इनकार क्या में अपने हलके की सुनता हूं
कनाडा में हथियारों व नशीलें पदार्थों की तस्करी करते पांच पंजाबी गिरफ्तार
जिला प्रशासन ने समाचार पत्र वितरकों को दिया दिवाली का तोहफा
SAD छोड़ने के बाद पहली बार श्री अकाल तख्त साहिब पेश हुए विरसा सिंह ने की अरदास
पंजाब में बदलेगा स्कूलों का समय ,1 नवंबर से आदेश होंगे लागू
क्या आपका पार्टनर भी है हद से ज्यादा पोजेसिव? इन 4 तरीकों से करें उनसे डील