पंजाब में पंचायत चुनाव की घोषणा:15 अक्टूबर को वोटिंग

पंजाब में पंचायत चुनाव की घोषणा:15 अक्टूबर को वोटिंग

पंजाब में पंचायती चुनाव का ऐलान हो गया है। 15 अक्टूबर को वोटिंग होंगी। इसी दिन रिजल्ट भी आएंगे। इसकी घोषणा बुधवार (25 सितंबर) को राज्य के इलेक्शन कमिश्नर राज कमल चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि 27 से 4 अक्टूबर तक पंच व सरपंच पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की समय सीमा फरवरी 2024 में खत्म हो गई थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते चुनावों में देरी हुई। पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

‌उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने ये चुनाव 20 अक्टूबर से पहले करवाने की बात कही थी। अगले महीने काफी छुटि्टयां आ रही हैं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए तारीख की घोषणा की गई है। अक्टूबर 1 और 2 को छुट्‌टी है। उसके बाद 12 को दशहरा है। 1 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती है और 20 को करवा चौथ है। इसके अलावा परीक्षाओं और धान कटाई का भी ध्यान रखा गया है।

पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका
पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के चुनाव न कराए जाने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी। कुछ दिन ही पहले पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में जल्द चुनाव करवाने की बात कही थी।

पंजाब में तकरीबन 13,000 ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी थी। 2 सप्ताह पहले शेष 153 में से 76 पंचायत समितियों को भी सरकार ने भंग कर दिया था।

तकरीबन 9 महीने से पेंडिंग थे चुनाव
राज्य में कुल 13241 पंचायतें हैं। जबकि 153 ब्लॉक समितियां और 23 जिला परिषद हैं। इनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को पूरा हो गया था। राज्य में सबसे ज्यादा 1405 पंचायतें होशियारपुर जिले में हैं, जबकि पटियाला में 1022 पंचायतें हैं।

download (52)

पंजाब सरकार ने पिछले साल पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इन्हें 11 अगस्त 2023 को भंग कर दिया था। जिस वजह से विवाद खड़ा हो गया था। अधिकतर सरपंच इसके विरोध में आ गए थे। उनकी दलील थी कि 6 महीने रहते हुए सरकार उन्हें हटाकर उनके अधिकारों का हनन कर रही है।

वह सरकार की तरफ से नियुक्त नहीं किए गए हैं, लोगों द्वारा चुन कर भेजे गए हैं। इसके बाद यह मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था। जिसके बाद पंचायतों को दोबारा बहाल किया गया था।

Latest News

नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का कोहराम! एक साल में चुराई 1.3 बिलियन डॉलर की Cryptocurrency
नॉर्थ कोरिया से जुड़े हैकर्स ने इस साल क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म्स से चोरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2024...
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह...हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
पंजाब में 5 निगमों में वोटिंग:अबोहर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार , केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक , यूक्रेन ने दागे 8 ड्रोन ..
अलर्ट! अमेरिका से आ रही सबसे बड़ी बीमारी, जो बन सकती है नई महामारी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो जाएगा विराट-रोहित का दौर! फिर CT 2025 में भारत पर क्या होगा असर ?