केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, लिखा मेट्रो में स्टूडेंट को मिले 50% छूट
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने स्टूडेंट को दिल्ली मेट्रो के किराए में 50% छूट देने मांग की। केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार की ओर से बस में स्टूडेंट की फ्री यात्रा की प्लानिंग हम कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की 50-50 सहयोग करती है। इसलिए किराए में छूट देने के लिए केंद्र का सहयोग जरूरी है।
दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह X कहा- भाजपा नेता सुबह शाम केवल गालियां देने का काम करते हैं। कभी महिलाओं को गालियां देते हैं, कभी पूर्वांचली समाज को गाली देते हैं। इनकी पार्टी में जो जितनी बड़ी और गंदी गाली देता है, उसको उतना बड़ा पद मिलता है।