चुनाव में जीत के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर जायेंगे हेमंत सोरेन

आज शाम 7 बजे दोनो नेताओं की मुलाकात होगी

चुनाव में जीत के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर जायेंगे हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने और भारी मतों से चुनाव जीतने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. चुनाव में जीत के बाद दिल्ली दौरे पर आए हेमंत सोरेन अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे. दोनों नेताओं की यह मुलाकात आज शाम 7 बजे होगी. वे केजरीवाल को रांची में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भी देंगे.

इससे पहले मनी लांड्रिंग के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन जब दोबारा मुख्यमंत्री बने थे तब उसके बाद 13 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. उस समय केजरीवाल जेल में थे. उनकी जमानत नहीं हुई थी. तब केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पत्नी कल्पना के साथ हेमंत सोरेन पहुंचे थे तो वहां गर्मजोशी से सुनीता केजरीवाल ने अभिवादन किया था. सुनीता केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी थे. सीएम आवास में हेमंत सोरेन औऱ सुनीता केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर बातें हुई थी.

हेमंत सोरेन और केजरीवाल के बीच संबंध: इंडिया गठबंधन बनने से पहले और उसके बाद हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. हेमंत सोरेन जब जेल में थे और अरविंद केजरीवाल बाहर थे तब उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना से फोन पर बात कर उनका हालचाल लेते रहते थे. गत जुलाई महीने में जब अरविंद केजरीवाल जेल में हैं तब हेमंत सोरेन केजरीवाल के परिवार का हालचाल लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंचें थे तो उन्होंने कहा था कि इस घड़ी में वे और उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा केजरीवाल और उनके परिवार के साथ हैं. केंद्र सरकार और बीजेपी का षड्यंत्र पूरा देश देख रहा है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. हेमंत सोरेन जब जेल से जमानत पर बाहर आए तब उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. हेमंत सोरेन से अरविंद केजरीवाल के नजदीकी संबंध रहे हैं.

WhatsApp Image 2024-11-26 at 3.22.29 PM

बता दें कि दिल्ली और रांची आने-जाने के क्रम में दोनों नेता आपस में मुलाकात करते रहे हैं और राजकाज की बात पर चर्चा करते रहे हैं. जब हेमंत सोरेन जेल में थे तब कई बार केजरीवाल फोन से उनके परिवार का हालचाल लेते रहे. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन की रांची में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए सुनीता केजरीवाल गयी थी, तब भी सुनीता ने हेमंत सोरेन की पत्नी से मुलाकात की थी.

Latest News

पंजाब पुलिस और लॉरेंस के गुर्गों में मुठभेड़ , 2 को लगी गोली पंजाब पुलिस और लॉरेंस के गुर्गों में मुठभेड़ , 2 को लगी गोली
पंजाब की जालंधर सिटी पुलिस और लॉरेंस गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें 2 बदमाशों को गोली...
किसान नेता डल्लेवाल का बढ़ा शुगर लेवल , चेकअप कराने से किया इनकार
मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 639 करोड़, पंत रहे सबसे महंगे
चुनाव में जीत के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर जायेंगे हेमंत सोरेन
पंजाब में स्कूल टाइमिंग को लेकर बाल आयोग सख्त:सरकारी आदेशों के बावजूद नहीं बदला कई विद्यालय का समय
उपचुनाव में प्रंचंड जीत के बाद AAP की शुक्राना यात्रा ,पटियाला से हुई शुरू अमृतसर में होगा समापन
पटियाला में एनकाउंटर में बदमाश घायल ,टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर भागा था थार गाड़ी