डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई , पंजाब सरकार पेश करेगी मेडिकल रिपोर्ट
फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 58वां दिन है। आज सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुनवाई होगी। पंजाब सरकार की तरफ से उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश की जाएगी।
इसके अलावा, खनौरी बॉर्डर पर आज डल्लेवाल को ट्रॉली से बाहर लाया जाएगा। उन्हें स्टेज के पास बनाए गए कमरे/ट्रॉली में शिफ्ट किया जाएगा। यहां उन्हें आसानी से सूरज की रोशनी मिल पाएगी।
डल्लेवाल ने कहा- 'मुझे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं थी। जो 121 किसान मरणव्रत पर बैठे थे, उनके कारण मैंने दबाव डाला और ट्रीटमेंट लेने के लिए राजी हुआ। मोर्चा हम रोटी से नहीं, अकाल पुरख की मेहर से जीतेंगे। गुरु नानक मेहर करें, शरीर उनका है, उनकी मेहर से ही सब होगा। संगत की भावना है, अगर वे मीटिंग में ले जाएंगे, तो मैं भी मीटिंग में जाऊंगा।'
आंदोलन के समर्थन में अन्य राज्यों में भी प्रोग्राम हो रहे हैं। चेन्नई में किसान 1 दिन का सांकेतिक उपवास करेंगे। कल महाराष्ट्र में किसानों ने जिला स्तर पर 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल रखी। जिला अधिकारियों के माध्यम से केंद्र सरकार को मांग पत्र भेजा गया।
किसानों ने तय किया है कि 26 जनवरी को वे पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके बाद दिल्ली कूच को लेकर फैसला लिया जाएगा। जबकि, 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों की केंद्र सरकार के साथ मुलाकात होगी।