दिल्ली में गरजे हरियाणा सीएम नायब सैनी , शालीमार बाग में BJP प्रत्याशी के समर्थन में सभा

दिल्ली में गरजे हरियाणा सीएम नायब सैनी , शालीमार बाग में BJP प्रत्याशी के समर्थन में सभा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार शाम को दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा की। इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया।

सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत का दावा किया था, लेकिन जनता ने उन्हें जीरो दिया। अब विधानसभा चुनाव में भी जनता उन्हें खारिज कर देगी। 8 फरवरी को जब दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजे आएंगे, तो फिर से केजरीवाल के हाथ खाली रहेंगे।शालीमार बाग में हुई इस सभा में सैनी के साथ दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से पार्टी सांसद परवीन खंडेलवाल भी मौजूद थे।

केजरीवाल पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि यह पहला मुख्यमंत्री है, जो अपनी पूरी कैबिनेट के साथ तिहाड़ जेल पहुंचा। इस 'कारनामे' के लिए इन्हें अवार्ड मिलना चाहिए। सैनी ने AAP के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झाड़ू से सबकुछ साफ होता है, लेकिन जब इसे ऊपर कर लें, तो क्या होता है? पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए सैनी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी का रुतबा है। विश्व के सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति भी अपनी पत्नी के साथ उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करता है।

images (7)

सैनी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को सिर्फ बड़े सपने दिखाए। उन्होंने यमुना की सफाई, नालों का सुधार, और खंभों पर लटकती तारों को हटाने जैसे वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। 10 साल पहले बच्चों की कसम खाकर कांग्रेस से गठजोड़ न करने की बात कही थी, लेकिन आज खुद अपने वादों के खिलाफ खड़े हैं।

सैनी ने केजरीवाल को 'शार्प झूठा' बताते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली को पेरिस बनाने का सपना दिखाया। जनता के लिए स्वच्छ पानी नहीं, लेकिन अपनी कोठी पर एसटीपी लगा दिया। यह नेता सिर्फ वोट लेने के लिए झूठ बोलता है। अब दिल्ली की जनता 5 फरवरी को मतदान के दिन अपने फैसले का इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री सैनी का दावा है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और AAP को फिर से करारी शिकस्त मिलेगी।

Latest News

इस एक्टर के हाथों में सैफ अली खान ने सिक्योरिटी, कई सितारे लेते हैं सुरक्षा इस एक्टर के हाथों में सैफ अली खान ने सिक्योरिटी, कई सितारे लेते हैं सुरक्षा
Bollywood एक्टर Saif Ali Khan पर चाकू से हुए हमले के बाद अब मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी है....
दिल्ली में गरजे हरियाणा सीएम नायब सैनी , शालीमार बाग में BJP प्रत्याशी के समर्थन में सभा
पंजाबियों को लेकर भाजपा का विवादित बयान ! केजरीवाल बोले- यह पंजाबियों का अपमान
डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई , पंजाब सरकार पेश करेगी मेडिकल रिपोर्ट
पंजाब में वाटर बस प्रोजेक्ट की जांच शुरू , मंत्री बोले- इस पर खर्च करना गलत फैसला ..
एसडीएम पर बरसे मंत्री कुलदीप धालीवाल , कहा 'आप लोगों की तसल्ली नहीं करते, इसलिए हमारे पास आते हैं..
दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए बुरी ख़बर ! पंजाब 95 फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज भी टली