लुधियाना पहुंची दिलजीत दोसांझ की टीम:लाइव कंसर्ट की तैयारियां शुरू

12 मिनट में सभी टिकट हुई सॉल्ड आउट

लुधियाना पहुंची दिलजीत दोसांझ की टीम:लाइव कंसर्ट की तैयारियां शुरू

लुधियाना में 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। लुधियाना के पीएयू में होने जा रहे दिलजीत के लाइव कंसर्ट को लेकर मुंबई से दिलजीत की टीम पीएयू पहुंच गई और तैयारियां शुरू कर दी।

वहीं, 31 दिसंबर को शहर में अमन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीसीपी रमनदीप भुल्लर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं कंसर्ट को लेकर शहर में टिकटों की ब्लैक शुरू हो चुकी है। कई गुना ज्यादा रेट पर टिकट बेचे जा रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट को लेकर मुंबई से पहुंची उनकी टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। पीएयू में स्टेज तैयार की जा रही है। टीम के सदस्यों ने कहा कि 30 दिसंबर तक सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली जाएगी। 29 दिसंबर को गुहावटी में दिलजीत का शो है, जिसके बाद वह सीधा लुधियाना पहुंचेंगे।

दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को लेकर जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई तो 12 मिनट में ही सारी टिकटें सॉल्डट आउट हो गई। 31 दिसंबर को हजारों लोगों के इस कंसर्ट में पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में 12 मिनट के अंदर ही शहर के कुछ नामवर लोगों द्वारा सारी टिकटें सस्ते भाव में खरीद ली गई, जोकि अब उसे चार गुणा रेट में बेच रहे हैं।

जैसे ही टिकटों की बुकिंग शुरू हुई तो सिल्वर टिकट का रेट 5 हजार, गोल्डन टिकट का रेट 9 हजार और फैनपिट का रेट 15 हजार रूपए रखा गया था, लेकिन आज 5 हजार वाली टिकट 15 हजार में और 15 हजार वाली 50-50 हजार में टिकटें मिल रही है। कुछ लोग सरेआम ब्लैक में टिकट बेच रहे हैं। वहीं उनके द्वारा पहले आओ-पहले पाओ की स्कीम तहत लोगों को ऑफर दी जा रही हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर भी लिखा जा रहा है कि जिसे टिकट लेनी है वह पहले आकर हासिल कर सकता है।

लुधियाना के डीसीपी जसकरन सिंह तेजा का कहना है कि इस बारे उन्हें कोई शिकायत नही मिली है। शिकायत आने पर जांच कर टिकट ब्लैक करने वालों पर कारवाई करेंगे।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के निर्देशों पर एडीसीपी रमनदीप भुल्लर पीएयू पहुंचे और दलजीत की टीम के साथ मीटिंग की। एडीसीपी ने सभी तैयारियों, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम के साथ पूरे पीएयू का जायजा भी लगाया।

GfnXArPakAAAq_K

एडीसीपी रमनदीप भुल्लर ने कहा कि दलजीत के दोसांझ के शो और नए साल के जश्न को लेकर लोग जश्न में होश ना खाए, बल्कि कंसर्ट का आनंद लें। उन्होंने कहा कि पूरे पीएयू में पुलिस पूरी चौकस रहेगी। सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। माहौल खराब करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।

एडीसीपी रमनदीप भुल्लर ने बताया कि उनके मुताबिक 50 हजार से ज्यादा लोग इसमें भाग ले सकते हैं। लिहाजा सुरक्षा के लेकर जहां सिविल ड्रेस में भी पुलिस लोगों के बीच रहेगी तो वहीं पार्किंग को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। लोग अपने वाहन भी वहीं पार्क करें जहां पार्किंग उन्हें अलाट की जाएगी। जाम की स्थिति से निपटने के लिए कई रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे।

Latest News

प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान
  प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। दरअसल, प्रेग्नेंसी में आप
हरियाणा में निजी ब्लड बैंक बिना अनुमति लगा सकेंगे कैंप:सिविल सर्जन को सूचना देना अनिवार्य
चुनाव से पहले CM आतिशी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, लगाया फंडिग का आरोप
कनाडा के नए फैसले से भारतीय छात्रों को होगी मुश्किल! जानें क्या है ट्रूडो का नया फरमान
'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज
पंजाब में टूरिज्म के लिए 73.57 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू:नए साल में खुलेगा किला मुबारक होटल
जालंधर में पुलिस ने किया एनकाउंटर , जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे को लगी गोली