हरियाणा विधानसभा सत्र का अंतिम दिन , CM सैनी बोले- हमें इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए

हरियाणा विधानसभा सत्र का अंतिम दिन , CM सैनी बोले- हमें इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए

हरियाणा विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है। इसकी कार्यवाही शुरू हो गई है। शुरुआत के साथ ही कांग्रेस MLA अशोक अरोड़ा ने चंडीगढ़ में नई विधानसभा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब की आपत्ति गलत है। चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक है।

इस पर स्पीकर हरविंदर कल्याण ने अरोड़ा को टोका। कहा कि यह 2 राज्यों का मामला है। इस पर सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए। बता दें कि विपक्ष के कई विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। उन पर आज सदन में चर्चा की जा रही है।

इससे पहले तीसरे दिन जॉब सिक्योरिटी बिल पास हुआ। इस पर विपक्षी विधायकों ने सवाल उठाए। हालांकि, सेशन की बढ़ाई गई अवधि में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद मोर्चा संभालते हुए विपक्ष के सवालों के जवाब दिए।

वहीं, पिछले साल विधानसभा में पारित 2 बिलों को केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी। ये दोनों बिल पूर्व खट्‌टर सरकार के कार्यकाल में पारित कर मंजूरी के लिए भेजे गए थे। सोमवार को दोनों बिलों को सरकार ने वापस ले लिया।

इन दोनों विधेयकों को वापस लेने के बाद अब राज्य सरकार इनमें आवश्यक बदलाव करेगी। यह भी संभव है कि इन बिलों को दोबारा पेश ही न किया जाए, क्योंकि अभी तक सरकार ने इन बिलों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

download (29)

आदित्य चौटाला ने अनुसूचित जातियों की बात रखी
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। INLD विधायक आदित्य चौटाला ने अनुसूचित जातियों को लेकर बात रखी। उन्होंने सूबे के गरीब लोगों को दिए जाने वाले 100-100 गज के प्लॉट का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है।

मंत्री विपुल गोयल बोले- हम कानू में बदलाव करेंगे
विभागीय मंत्री विपुल गोयल ने कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा, गीता भुक्कल और आफताब अहम के सवालों के जवाब देते हुए कहा, हरियाणा में अब तक 3 हजार से ज्यादा ड्राइव शहरों को साफ करने के लिए चलाई गई हैं। मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले 10 से 15 दिनों में पूरे हरियाणा में ऐसी और भी ड्राइव चलाई जाएंगी।

इसके अलावा जो वर्तमान में इसे लेकर कानून बने हुए हैं, उनमें संशोधन कर इसे और सख्त बनाया जाएगा। साथ ही संबंधित शहरों के अधिकारियों को भी इसके लिए जिम्मेदार बनाया जाएगा।

गीता भुक्कल ने सफाई का मुद्दा उठाया
कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने शहरों की सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, शहरों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। मंत्री जी जो कानून बने हुए हैं, पहले आप उन्हें अच्छे से लागू कराइए। इसके अलावा शहरों के अधिकारियों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पार्षद की पावर में बढ़ोतरी कराइए, जिससे वह अपने अधिकारों का प्रयोग कर अपने क्षेत्र की सफाई कराने में सक्षम हो सकें।

CM सैनी बोले- हमें इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए
CM नायब सैनी ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा, 'हमें इस मामले में एकमत होना चाहिए। इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम इस पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर चर्चा करेंगे। सतलुज-यमुना लिंक (SYL) का पानी भी हरियाणा को मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसको लेकर ऑर्डर दिए हैं।

Latest News

बाल से लेकर पेट तक के लिए फायदेमंद है आंवला, ठंड के मौसम में इस तरीके से खाएं बाल से लेकर पेट तक के लिए फायदेमंद है आंवला, ठंड के मौसम में इस तरीके से खाएं
सर्दियां लगभग आ चुकी हैं और अगर आप देश की राजधानी में या उसके आस-पास रह रहे हैं. तो आपके...
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का अब तक रहा है दमदार रिकॉर्ड , जानें पूरे टेस्ट करियर का हिसाब-किताब
छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध! US के फैसले से भड़के पुतिन ने कर ली न्यूक्लियर हमले की तैयारी
पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह की हत्या में शामिल बलवंत सिंह राजोआना आया जेल से बाहर
'राम का नाम लेकर बनाई है फिल्म', द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद बोलीं एकता कपूर
हरियाणा भाजपा का मंथन दूसरे दिन भी जारी:कोर कमेटी की मीटिंग में पहुंचे CM सैनी और खट्टर
पंजाब के स्कूलों में होगी NEET-JEE मेन्स की तैयारी ,आज से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासें