अमृतसर में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने का चला रहे थे रैकेट ,8 हथियार तस्कर गिरफ्तार

  अमृतसर में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने का चला रहे थे रैकेट ,8 हथियार तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर में पुलिस ने फर्जी हथियारों का लाइसेंस देने वाले और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 8 लोगों के गैंग को दबोचा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर में फर्जी हथियारों के लाइसेंस का इस्तेमाल करके हथियार रख रहे हैं।

abaf1b9d-f233-495c-bd11-7ff67606ac2f

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने पर अमृतसर पुलिस को बधाई दी। पुलिस ने 6 फर्जी हथियार लाइसेंस और आधार कार्ड, 7 पिस्तौल, रिवॉल्वर, डबल बैरल राइफल और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने अभी तक आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर IPS रणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि सभी फर्जी लाइसेंस तरनतारन में बने है। अमृतसर के रहने वाले युवकों ने तरनतारन के रहने वाले युवकों के साथ मिलकर फेक लाइसेंस बनवाए। सेवा केंद्र का जिला मैनेजर और एक सहायक कर्मचारी की मिलीभगत से जाली आधार कार्ड तैयार करके फेक आर्म्स लाइसेंस बनाए गए हैं। अभी फिलहाल जाली 6 लाइसेंस पुलिस ने बरामद किए हैं।

कुल 8 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनमें 6 आरोपी लाइसेंस होल्डर है। आरोपी बलजीत का प्राइवेट साइबर कैफे है। बलजीत आर्म्स लाइसेंस के फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करता था। हरपाल सिंह नाम का व्यक्ति सेवा केन्द्र का कर्मचारी है जो 2018 से तरनतारन में काम कर रहा है।

मैनेजर सूरज भंडारी इस गैंग का किंगपिंन है, जिसे नामजद कर लिया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी। घटना की अभी जांच चल रही है। आने वाले दिनों में कई अहम खुलासे होगे। आरोपियों ने हथियारों का इस्तेमाल कहां करना था यह भी जांच का विषय बना हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

उधर, डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों में तरनतारन सेवा केंद्र का कर्मचारी हरपाल सिंह और फोटोस्टेट दुकान का मालिक बलजीत सिंह शामिल है, जिन्होंने आधार कार्ड और हथियार लाइसेंस प्रोफार्मा सहित आवश्यक पहचान प्रमाणों से छेड़छाड़ करने के पीछे अपना दिमाग होने की बात स्वीकार किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने एक लैपटॉप भी बरामद किया है जिसमें विभिन्न दस्तावेजों से छेड़छाड़ के लिए इस्तेमाल किए गए ऑनलाइन ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का विवरण था।

Latest News

प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान प्रेग्नेंसी में बैंगन खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान
  प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। दरअसल, प्रेग्नेंसी में आप
हरियाणा में निजी ब्लड बैंक बिना अनुमति लगा सकेंगे कैंप:सिविल सर्जन को सूचना देना अनिवार्य
चुनाव से पहले CM आतिशी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, लगाया फंडिग का आरोप
कनाडा के नए फैसले से भारतीय छात्रों को होगी मुश्किल! जानें क्या है ट्रूडो का नया फरमान
'अपना रोल मॉडल सोच समझकर..., बुमराह से सीखें...', मोहम्मद कैफ ने सिराज पर यूं किया तंज
पंजाब में टूरिज्म के लिए 73.57 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू:नए साल में खुलेगा किला मुबारक होटल
जालंधर में पुलिस ने किया एनकाउंटर , जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे को लगी गोली