कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा लगाया गया जागरूकता एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर

कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा लगाया गया जागरूकता एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर

उप क्षेत्रीय कार्यालय कर्मचारी राज्य बीमा निगम, लुधियाना और ई.एस.आई आदर्श अस्पताल, लुधियाना द्वारा मै॰ आरती इंटरनेशनल लिमिटेड में दिनांक 18.01.2024 को एक जागरूकता एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। का.रा.बी. निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय, लुधियाना के उप निदेशक प्रभारी, श्री प्राणेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में इस शिविर की शुरुआत की गई। […]

उप क्षेत्रीय कार्यालय कर्मचारी राज्य बीमा निगम, लुधियाना और ई.एस.आई आदर्श अस्पताल, लुधियाना द्वारा मै॰ आरती इंटरनेशनल लिमिटेड में दिनांक 18.01.2024 को एक जागरूकता एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। का.रा.बी. निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय, लुधियाना के उप निदेशक प्रभारी, श्री प्राणेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में इस शिविर की शुरुआत की गई। श्री अश्वनी कुमार सेठ (सहायक निदेशक) श्री संदीप सलूजा, सा.सु. अधिकारी द्वारा वहा पर मौजूद प्रतिभागियों को ईएसआईसी के विभिन्न हितलाभों के बारे में अवगत करवाया गया। श्री अश्वनी कुमार सेठ द्वारा मौजूद बीमित व्यक्तियों को सभी नकद हितलाभ को आईपी पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में भी बताया गया, जिसके द्वारा बीमित व्यक्ति स्वयं बीमारी हितलाभ क्लेम, नियोजन के दौरान चोट लगने पर अस्थाई अपंगता हितलाभ तथा मातृत्व हितलाभ संबंधी आवेदन ऑनलाइन फ़ाइल कर सकता है तथा क.रा.बी. निगम कार्यालय जाए बिना बैंक खाते में भुगतान प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त बीमित व्यक्तियों को आधार लिंक करवाने की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया गया की कैसे बीमित व्यक्ति अपना व अपने परिवार का आधार लिंक करवा कर सुगमता से ईएसआईसी योजनाओ का लाभ पा सकता है और डी-डुपलीकेशन प्रक्रिया को निष्पादित कर डुप्लिकेट आईपी नंबर लेने से बचा जा सकता है। इस जाँच शिविर में ई.एस.आई. आदर्श अस्पताल से डॉ. भैरवी देशमुख (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. ख्याति इंद्राणी (उप चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. सोनाली (चिकित्सा अधिकारी आयुष), और डॉ. साहिल अरोरा (चिकित्सा अधिकारी आयुष) व उनकी टीम ने मै॰ आरती इंटरनेशनल लिमिटेड के लगभग 350 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जाँच की। कर्मचारियों को जाँच के आधार पर जरूरी दवाइयाँ भी वितरित की गई। डॉ. भैरवी देशमुख द्वारा वहाँ पर मौजूद प्रतिभागियों को ईएसआई की मोबाइल ऐप AAA+ (Ask An Appointment) के बारे में जानकारी देते हुये बताया की अब बीमित व्यक्ति अपने व अपने परिजनो का आधार नंबर मोबाइल ऐप के जरिये आईएसएसी के साथ लिंक कर सकता है, इसके अतिरिक्त ऑनलाइन डॉक्टर अपॉइंटमेंट बूकिंग सुविधा भी घर बैठे ली जा सकती है जिस से की बीमित व्यक्ति के महत्वपूर्ण समय की बचत होगी। श्री प्राणेश कुमार सिन्हा, उप निदेशक (प्रभारी) ने नियोजक तथा शिविर में उपस्थित बीमाकृत व्यक्तियों से आह्वान किया कि वह जल्द से जल्द अपने ईएसआई नंबर को आधार से लिंक करवाए ताकि उन्हे कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अधीन दी जाने वाली सुविधाओ तथा भारत सरकार की अन्य सुविधाओ का लाभ सुचारु रूप से मिल सके तथा उन्होने मै॰ आरती इंटरनेशनल के प्रबंधन का अपने परिसर में कैंप के आयोजन हेतु धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री राकेश कुमार, शाखा प्रबंधक शा. का. कोहारा और मै॰ आरती इंटरनेशनल लिमिटेड की तरफ से श्री राहुल त्रिवेदी (VP), श्री एस. के. जिंदल (AVP), और श्री सुनील चोपड़ा (HOD, HR) भी मौजूद थे। श्री राहुल त्रिवेदी (VP, मै॰ आरती इंटरनेशनल लिमिटेड) द्वारा निगम से आए सभी अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों का धन्यवाद किया और इस कैंप की प्रशंसा करते हुये कहा की इस प्रकार के आयोजन कर्मचारी राज्य बीमा निगम की एक अच्छी पहल है जिससे नियोजक तथा बीमित व्यक्ति सेहत जाँच के साथ साथ निगम की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक होंगे।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम दुनिया के सबसे बड़े बहु आयामी सामाजिक सुरक्षा सेवा प्रदाता संगठनों में से एक है, जो देश के कामगारों को बीमारी, प्रसव, निशक्तता तथा रोज़गार चोट से मृत्यु जैसी आकस्मिकताओं से बचाने तथा बीमाकृत व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है। लुधियाना नगर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अपने 01 उप क्षेत्रीय कार्यालय, 05 शाखा कार्यालय, 01 मॉडल अस्पताल तथा 13 ई एस आई औषधालयों के द्वारा लगभग 21449 कारखानों/संस्थानों में कार्यरत लगभग 5 लाख  कामगारों व उनके परिवारों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

Tags:

Advertisement

Latest News