जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो कार्यालय मोगा में 10 जनवरी को रोजगार कैंप लगाया जाएगा

जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो कार्यालय मोगा में 10 जनवरी को रोजगार कैंप लगाया जाएगा

मोगा, 8 जनवरी:पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार ते बिशुम मिशन के तहत बुधवार, 10 जनवरी 2024 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार सृजन कौशल विकास और प्रशिक्षण, मोगा में रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी साझा करते हुए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो अधिकारी मोगा श्रीमती डिंपल थापर ने बताया कि इस […]

मोगा, 8 जनवरी:
पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार ते बिशुम मिशन के तहत बुधवार, 10 जनवरी 2024 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार सृजन कौशल विकास और प्रशिक्षण, मोगा में रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी साझा करते हुए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो अधिकारी मोगा श्रीमती डिंपल थापर ने बताया कि इस रोजगार शिविर में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लि. प्राइवेट कंपनी द्वारा असिस्टेंट ट्रेनी (लोन के लिए) के पद पर रोजगार के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस शिविर में केवल लड़के ही भाग ले सकते हैं। दसवीं पास अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच हो, वे अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस और उनकी फोटोकॉपी लेकर आएं। शिविर स्थल के लिए संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला रोजगार ब्यूरो का कार्यालय चनाब झेलम ब्लॉक, तीजी मंजिल, नेस्ले के सामने, फिरोजपुर रोड, मोगा में स्थित है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिस सपोर्ट नंबर 6239266860 या ऑफिस द्वारा बनाए गए सोशल मीडिया अकाउंट भी देखे जा सकते हैं।

Tags:

Advertisement

Latest News