17वें विरासत मेले में स्पीकर कुलतार सिंह संधवां होगे मुख्य अतिथि
By PNT Media
On
बठिंडा, 10 फरवरी: राज्य सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले विभाग, जिला प्रशासन और मालवा हेरिटेज एंड कल्चरल फाउंडेशन द्वारा यहां आयोजित किए जा रहे 17वें विरासत मेले के आखिरी दिन। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर एस. जसप्रीत सिंह ने साझा किया.
बठिंडा, 10 फरवरी: राज्य सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले विभाग, जिला प्रशासन और मालवा हेरिटेज एंड कल्चरल फाउंडेशन द्वारा यहां आयोजित किए जा रहे 17वें विरासत मेले के आखिरी दिन। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर एस. जसप्रीत सिंह ने साझा किया.
इस मेले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस विरासती मेले के दौरान 11 फरवरी को शाम 7 बजे प्रसिद्ध पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में अपने संगीत की प्रस्तुति देंगे. इससे पहले कविसारी, कवि दरबार के अलावा देशी खेल, रस्साकशी, मुग्दर ढोना, घोल व बाजी, मालवई गिद्दा का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे इस विरासती मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और मेले का लुत्फ उठाएं।Tags:
Related Posts
Latest News
19 Dec 2025 19:08:19
Folk singer Jaskaran Singh Riyar has sparked a new debate in Punjab politics by joining the Akali Dal (Waris Punjab...
