क्या फ़िर से लगेगा देश में Lockdown ? MPox के संदिग्ध मरीज की AIIMS दिल्ली में दस्तक

क्या फ़िर से लगेगा देश में Lockdown ? MPox के संदिग्ध मरीज की AIIMS दिल्ली में दस्तक

दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध। यह शख्स हाल ही मे विदेश यात्रा करके लौटा है जिसमें एमपॉक्स के कुछ लक्षण दिखे थे। संदिग्ध को बुखार, सिरदर्द के साथ-साथ एमपॉक्स के कुछ लक्षण भी महसूस हो रहे थे। फिलहाल, मरीज एम्स के एबी-7 वार्ड में भर्ती है जो कि खासतौर पर मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए तैयार किया गया है। हालांकि, मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

संदिग्ध शख्स हाल ही में विदेश से सफर करके भारत लौटा था, मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर उसे भर्ती किया गया था। एम्स द्वारा की गई जांच में मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है लेकिन फिर भी फिलहाल के लिए उसे अस्पताल में रखा गया है। इससे एकबात साफ है कि इस वक्त भारत के अंदर एमपॉक्स का कोई एक्टिव केस नहीं है।

एम्स द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, मरीज को तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, थकावट और विशिष्ट त्वचा के घाव या मवाद वाले दाने (मैकुलोपापुलर दाने) जैसे संकेत शामिल हैं। यदि इनमें से किसी लक्षण की पुष्टि होती है तो मरीज को स्पेशल वार्ड में भर्ती किया जाएगा। हालांकि इस बीमारी से जीवन का कोई खतरा नहीं है, लेकिन कुछ मामलों में स्थितियां गंभीर परिणाम भी दे सकती है

मंकीपॉक्स से बचाव के लिए सबसे जरूरी है साफ-सफाई, तो सबसे पहले इसका खास ख्याल रखें। यदि कोई संक्रमित आपके आसपास है तो उस व्यक्ति से दूरी बनाए। बाहर से घर आने के बाद सबसे पहले साबुन और पानी से अपने हाथों और पैरों को धोएं। बीमार जानवरों से दूर रहें, इसके अलावा मंकीपॉक्स से संक्रमित इलाकों से भी दूरी बनाए, अगर किसी काम के लिए वहां जाना भी पड़ जाए तो पीपीई किट पहनकर जाएं। अगर कहीं चोट लगी हो तो उसको ढक कर रखें। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बाकी लोगों से दूरी बना लें।

download (16)

गाइडलाइन के मुताबिक एमपॉक्स के लक्षणों की पहचान होने पर इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) के अधिकारियों को सूचना देनी होगी। इनसे संपर्क करने के लिए आप इस नंबर पर 8745011784 कॉल कर सकते हैं। सूचना के साथ आपको मरीज के विवरण,हिस्ट्री, क्लिनिकल फाइंडिंग्स और संपर्क का विवरण भी देना होगा।

Latest News

देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann देश के अन्नदाता की सार क्यों नहीं ले रही केंद्र सरकार? अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करें - CM Mann
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज खनाैरी व शंभू बाॅर्डर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस...
गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ
पंजाब के स्कूलों में अब खीर-हलवा मिलेगा:मिड डे मील का बदला मेन्यू
नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त
आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर
AIIMS में रेफरल मरीजों को दिखाना होगा आसान, पेशेंट्स के लिए बढ़ रहीं इतनी सुविधाएं
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट...,