फाजिल्का पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ईगल पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर की चेकिंग
फाजिल्का 2 जनवरीश्री गौरव यादव आईपीएस डी.जी.पी पंजाब श्री मंजीत सिंह ढेसी के निर्देशानुसार पी.पी.एस. वरिष्ठ कप्तान पुलिस फाजिलका के निर्देशों के तहत जिला फाजिलका के समूह उपमंडलों में मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक “ऑपरेशन ईगल-III” चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 132 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाकर जिला फाजिल्का […]
फाजिल्का 2 जनवरी
श्री गौरव यादव आईपीएस डी.जी.पी पंजाब श्री मंजीत सिंह ढेसी के निर्देशानुसार पी.पी.एस. वरिष्ठ कप्तान पुलिस फाजिलका के निर्देशों के तहत जिला फाजिलका के समूह उपमंडलों में मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक “ऑपरेशन ईगल-III” चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 132 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाकर जिला फाजिल्का के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की गहनता से जांच की गई। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा वाहन ऐप की सहायता से बाहरी जिलों/राज्यों से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई, ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 
    1.png) 
         
         
         
        .jpeg) 
                1.png) 
                .png) 
                .png) 
                 
                 
                