पंजाब में 7 अप्रैल से बढ़ जाएंगी प्लाइवुड व बोर्ड की कीमतें

रॉ मेटेरियल की बढ़ रही कीमतों के कारण हुई बढ़ोतरी
जालंधर (पी एन टी न्यूज डेस्क): पंजाब प्लाईवुड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग 6 अप्रैल को जालंधर में आयोजित की गई। इस मीटिंग में पंजाब प्लाईवुड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के सभी अधिकारियों और सदस्यों ने प्लाईवुड और बोर्ड की कीमतों में 10% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया. कीमतों में बढ़ोतरी का निर्णय रॉ मेटेरियल की लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण लिया गया. आप को बता दे कि प्लाईवुड और बोर्ड में इस्तेमाल होने वाले रॉ मेटेरियल पापुलर वुड की कीमतों में 30%, फॉर्मलडीहाइड 20%, फेस विनिएर 8%, कोर विनिएर 10 % और लेबर के रेटों में भरी वृद्धि हुई है.
इस मीटिंग में अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री नरेश तिवारी, पंजाब अध्यक्ष इंदरजीत सिंह सोहल, चेयरमैंन अशोक जुनेजा और उपाधिअक्ष गुरप्रीत कटारिया, जनरल सेक्रेटरी सुखदेव छाबरा, वरिष्ठ सदस्य परमपाल सिंह, मुकेश लम्बोरिया होशियारपुर, परमजीत सिंह कटारिया अमृतसर, सुभाष शहंशाह, वजीर सूद लुधियाना, सतपाल गांधी बरनाला, मनजीत सिंह उपस्थित थे। पंजाब के प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ने सभी प्लाईवुड निर्मातायों को इस निर्णय में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए कहा गया।
You May Also Like
Newsletter
Get our products/news earlier than others, let’s get in touch.