युवा कोंसलर नरिंदर सिंगला के सिर सजना चाहिए अध्यक्ष पद का ताज
- Malwa Patiala Political News Punjab
- admin
- June 27th, 2018

हल्का शुतराना के युवा वर्ग की महारानी परनीत कौर को अपील
पातडाँ (पी एन टी न्यूज़ डेस्क ) : नगर कोंसिल अध्यक्ष रणजीत अरोड़ा बिल्ला दुआरा अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेसी कोंसलरों ने अपनी अपनी ज़ोर आज़माइश शुरू कर दी है. हल्का शुतराना के युवा वर्ग की महारानी परनीत कौर को अपील है कि वार्ड नम्बर 6 से युवा कोंसलर नरिंदर सिंगला को नगर कोंसिल पातडाँ का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए ताकि पातडाँ शहर में चल रहे अधुरे विकास कार्यों को पूरा किया जा सके.
हल्का शुतराना से महारानी परनीत कौर के विशेष लगाव के चलते हल्के के टकसाली कांग्रस्सी भी किसी युवा नेता के अध्यक्ष बनने के पक्ष में हैं. आने वाले लोकसभा के चुनावों को देखते हुए हल्का शुतराना का युवा वर्ग महारानी परनीत कौर को अपील करता है कि पातडाँ नगर कोंसिल का अध्यक्ष पद का ताज नरिंदर सिंगला जैसे किसी युवा के सिर पर सजना चाहिए ताकि आने वाले लोकसभा के चुनावों में डट कर विरोधी पार्टियों का मुकाबला किया जा सके.
You May Also Like
Newsletter
Get our products/news earlier than others, let’s get in touch.