
नए साल में 149 रुपये के मासिक प्लान पर ‘फ्री वॉइस कॉल’
रिलायंस जियो की एंट्री से देश की टेलीकॉम कंपनियों के लिए बढ़ गई चुनौती
दिल्ली (पी एन टी ब्युरो) : भारत संचार निगम लिमिटेड ने रविवार को कहा कि वह अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए अगले माह से 149 रुपये या इससे कम पैसे प्रतिमाह ‘टैरिफ प्लान’ पर किसी भी नेटवर्क में ‘फ्री वॉइस कॉल’ एवं कुछ डाटा देने की योजना बना रही है.
सूत्रों ने बताया कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का यह नया मंथली ‘टैरिफ प्लान’ एक जनवरी से पेश किए जाने की उम्मीद है. इससे बीएसएनएल को रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम से मुकाबला करने में मदद मिलेगी, जिसकी एंट्री से देश की टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ गई है.
You May Also Like
Newsletter
Get our products/news earlier than others, let’s get in touch.