इराक में मारे गए भारतियों के घरो में मचा कोहराम
- National Political News Punjab
- admin
- March 21st, 2018

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की 39 भारतियों के मारे जाने की पुष्टि
नई दिल्ली (पी एन टी न्यूज़ डेस्क) : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इराक में 39 भारतीयों की हत्या की पुष्टि करते ही उन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जिनके अपने इस घटना में मारे गए हैं ।
अब तक तो उन्हें विस्वास था की वो सभी वहां शुरक्षित है और सरकार के सम्पर्क में हैं. मगर जैसे ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन सभी के मारे जाने की पुष्टि की तो उन सबके घरो में कोहराम मच गया.
You May Also Like
Newsletter
Get our products/news earlier than others, let’s get in touch.