16.4 C
Punjab

12वीं कक्षा के प्रश्नपत्र डिजिटल होंगे. काम: इसी सत्र में होने वाली परीक्षा से लागू होगा आदेश; कम लागत, पेपर लीक होने का खतरा नहीं

Punjab Board of School Education पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अब प्रैक्टिकल परीक्षा के प्रश्न पत्र डिजिटल माध्यम से तैयार करेगा। इस काम को पूरा करने के लिए परीक्षा स्टाफ और अन्य स्टाफ की ट्रेनिंग आज से शुरू होगी. मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेनिंग 24 नवंबर तक चलेगी. 29 नवंबर को इसे लेकर मॉक टेस्ट भी होगा.

जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा. जिसके लिए 56 परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है. केंद्र पर डमी परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। यदि यह सफल रहा तो अगले शैक्षणिक वर्ष से संबंधित 12वीं कक्षा की परीक्षा के प्रश्न पत्र डिजिटल माध्यम से भेजे जाएंगे।

इससे लागत तो कम होगी ही, पेपर लीक होने का खतरा भी नहीं रहेगा
आपको बता दें कि सरकार यह फैसला बोर्ड की लागत कम करने और पेपर लीक से बचने के लिए ले रही है. बोर्ड मान रहा है कि इससे लागत काफी हद तक कम हो जायेगी. इससे पहले पंजाबी विषय का पेपर भी डिजिटल माध्यम से भेजा गया था और बोर्ड का वह अनुभव सफल रहा.

READ ALSO : त्तरकाशी पहुंचे इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट:मंदिर में प्रार्थना के बाद ड्रिलिंग के 2 स्पॉट फाइनल किए, 9 दिन से फंसे हैं 41 लोग

क्षेत्रीय प्रबंधकों को जारी निर्देश में कहा गया है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, होम साइंस के प्रश्नपत्र ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किये जायेंगे. यह पोर्टल पासवर्ड एवं एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित रहेगा। परीक्षा इन विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा आयोजित की जाएगी।

ऐसे जारी होंगे पेपर
शिक्षा बोर्ड ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिसमें प्रत्येक परीक्षा केंद्र की लॉगिन आईडी जेनरेट होगी। इस लॉगइन आईडी पर पासवर्ड डालने के बाद ओटीपी आएगा। जिसे भरने के बाद एक प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा। इस पेपर के आधार पर कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि भविष्य में लिखित विषय की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी इसी माध्यम से भेजने की योजना है.Punjab Board of School Education

Latest news
- Advertisement -
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -