CM Manohar Lal Rajasthan Tour
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीरवार को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे। सिरसा पहुंचने पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया। इस अवसर पर सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत राजस्थान के जिला हनुमानगढ व गंगानगर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा हवाई पट्टी पर पहुंच कर उपायुक्त सिरसा से जिला में चल रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और विकास कार्यों में तेजी लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने सरकारी हेलीकॉप्टर से गांव चौटाला पहुंचे। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन व जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने स्वागत किया।
ग्रामीणों ने चौटाला गांव में पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया और मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से रूबरू हुए और राजस्थान के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर डबवाली के एसपी सुमेर सिंह, एसडीएम अभय सिंह, डीएसपी कालांवाली गुरदयाल सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरजोत सिंह मौजूद रहे।
CM Manohar Lal Rajasthan Tour