नई दिल्ली। ICC World Cup 2023 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले बस खत्म होने को हैं। टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से धमाल जमकर मचाया है। बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज हर किसी ने अपने खेल से फैन्स का खूब मनोरंजन किया है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उन तीन प्लेयर्स के नाम बताए हैं, जिन्होंने अपने खेल से उन्हें खासा प्रभावित किया है।
जमकर बोल रहा डिकॉक का बल्ला
क्विंटन डिकॉक का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में जमकर बोला है। डिकॉक ने अब तक खेले 8 मैचों में 68.75 की औसत और 111 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 550 रन कूटे हैं। डिकॉक विश्व कप में चार शतक भी जमा चुके हैं।