AAP MLA Gajan Majra was taken into Custody by ED
Sangrur : आप के विधायक प्रो. जसवन्त सिंह गज्जन माजरा को ईडी ने सोमवार दोपहर मालेरकोटला-लुधियाना रोड पर तारा एन्क्लेव स्थित उनके कार्यालय से हिरासत में ले लिया। प्रो गज्जन माजरा उस समय अपने कार्यालय में पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि साल 2014 के दौरान बैंक से लिए गए करीब 40 करोड़ रुपये के लोन मामले की जांच चल रही है, जिसमें उनसे पहले भी सीबीआई और ईडी पूछताछ कर चुकी है. कुछ समय पहले उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद सोमवार को अचानक ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया. ईडी की टीम उन्हें हिरासत में लेकर जालंधर ले गई है.