Panipat News : हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में मामूली कहासुनी पर सहपाठी ने छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को कक्षा के दौरान ही अंजाम दिया गया।
अध्यापकों ने आरोपी छात्र को मौके पर पकड़ लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस इंस्टीट्यूट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। आरोपी छात्र एएसआई का बेटा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।