Administration strict on illegal construction, instructions to remove it by marking with drone
Ambala News ।Illegal construction in Ambala – अवैध निर्माण को लेकर वीरवार को उपायुक्त डाॅ. शालीन ने कार्यालय में जिला नगर योजनाकार और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सड़कों के नजदीक जो अवैध निर्माण किए गये हैं, उनकी ड्रोन से निशानदेही करवाकर, यदि वह गलत हैं तो उन्हें हटवाना सुनिश्चित करवाएं।
सहायक जिला नगर योजनाकार राजेश कुमार ने बताया कि अक्तूबर माह में 10 जगहों पर अवैध निर्माण था, उनमें से छह जगहों पर कार्रवाई अमल में लाई गई है, जिनमें बराड़ा में तीन जगह, अंबाला छावनी, साहा और शहजादपुर में एक-एक जगह कार्रवाई की गई है।
अन्य चार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई विभिन्न कारणों से नहीं हो पाई, क्योंकि कहीं पर कार्रवाई के लिए पुलिस स्टॉफ नहीं मिला तो कहीं प्रशासनिक अनुमति नहीं मिल सकी।
illegal construction in Ambala- अवैध निर्माण से जुड़ी रिकवरी के तौर पर लगभग 20 हजार रुपये की राशि भी वसूली गई है व दो एफआईआर दर्ज की गई है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जहां पर भी अवैध कालोनियां हैं, नियमानुसार उनको वहां से हटवाना सुनिश्चित करवाएं और जिन्होंने भी अवैध कालोनियां काटी हैं, नियमानुसार उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर भी अवैध कालोनी है, वहां पर सूचना पट्ट चस्पा करवाएं ताकि पता चल सके कि यह जमीन अवैध है और कोई भी इसकी खरीद-फरोख्त न करे।