15.5 C
Punjab

सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर पुलिस बल की तैनाती पर सवाल उठाए

चंडीगढ़: पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने लुधियाना में पुलिस बल तैनाती की वजह और सरकार पर सवाल उठाए हैं.

भगवंत मान,

आपकी पुलिस आम लोगों को बहस में नहीं घुसने दे रही है. अगर आपको ऐसा करना ही था तो पुलिस अकादमी, फिल्लौर में बिना वर्दी वाली पुलिस को दर्शकों के बीच बिठाकर कार्यक्रम करना होता। लुधियाना शहर को सील करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी और पंजाबियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ी. #Punjabmangdajawab

उन्होंने कहा, चंडीगढ़ के पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री को घेरा है
प्रिय भगवंत मान…. एक बार फिर आपका दोहरा चेहरा पंजाबियों के सामने है… आप हमेशा कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं… पंजाबियों को बहस के लिए आमंत्रित करके, अब आपने पंजाबियों और मीडिया के प्रवेश पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया है। ..लुधियाना को पुलिस छावनी बना दिया गया है…पंजाब दिवस पर आपके द्वारा बनाया गया काला दिवस पंजाबी हमेशा याद रखेंगे.

Latest news
- Advertisement -
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -