15.5 C
Punjab

10 महीने में Punjab Police ने पकड़ी 1090 किलो हेरोइन, 9 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

Chandigarh: Punjab Police ने नशे के खिलाफ जंग के पहले 10 महीनों में 1090 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 10 महीने में अलग-अलग जिलों में 9571 मामले दर्ज किए हैं. मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल 13,197 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों में 3 हजार से ज्यादा बड़ी मछलियां हैं.

इससे पहले हेरोइन की सबसे बड़ी बरामदगी Punjab Police ने साल 2020 में की थी. 2020 में पुलिस ने 759.82 किलो हेरोइन पकड़ी. इस साल की रिकॉर्ड हेरोइन बरामदगी का कारण मानसून के मौसम के दौरान पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा पंजाब में नशीली दवाओं को धकेलने के बढ़ते प्रयासों को माना जा रहा है।

Punjab Police ने एक बार में नदी क्षेत्रों के माध्यम से सीमा पार 30 किलोग्राम और उससे अधिक की भारी मात्रा में ड्रग्स भेजने की कोशिश का एक नया चलन देखा। मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में स्पेशल टास्क फोर्स ऑन ड्रग्स और जिला पुलिस के अलावा स्पेशल सर्विसेज ऑपरेशन सेल, काउंटर इंटेलिजेंस ने अहम भूमिका निभाई।

Latest news
- Advertisement -
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -