PAK Cricket Coach :पाकिस्तान के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने विश्व कप 2023 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा भारत की ‘अज्ञात’ परिस्थितियों पर फोड़ा है। बांग्लादेश के विरुद्ध मैच से पहले सोमवार को मीडिया से बातचीत में ग्रांट ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए विदेशी परिस्थितियों में खेलने जैसा है।
हमारा कोई खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला है। हमने हमारे प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी के लिए काफी होमवर्क किया था और हरेक मैच के लिए जमकर तैयारियां की थीं लेकिन वास्तविकता यह है कि यहां का हरेक ग्राउंड हमारे लिए नया है।
PAK Cricket Coach ग्रांट ने साथ में यह भी माना कि विश्वकप जैसे टूर्नामेंट के लिए आदर्श रूप से चार साल पहले तैयारियां शुरू हो जाती हैं लेकिन पाक टीम ने छह महीने पहले इसकी तैयारी शुरू की थी और वनडे ब्रांड का क्रिकेट खेलना आरंभ किया था। ग्रांट ने यह मानने से भी इन्कार किया कि विश्वकप शुरू होने से पहले पाकिस्तान खिताब का प्रबल दावेदार था।