Sangrur News: कंप्यूटर अध्यापकों (Computer Teachers) को शिक्षा विभाग में मर्ज करने, छठा वेतन आयोग लागू करने आदि मांगों को लेकर पंजाब भर के कंप्यूटर अध्यापक कंप्यूटर अध्यापक यूनियन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास संगरूर के समक्ष प्रदर्शन करने पहुंचे. पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया.
CM House की ओर बढ़ रहे Computer teachers को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन शिक्षक बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए, लेकिन तभी भारी पुलिस बल के साथ बैरिकेड लगाकर शिक्षकों को रोक दिया गया, जहां शिक्षकों ने दो घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया. और पुलिस ने शिक्षकों को हटाने की कोशिश में तीखी झड़प और खींचतान हुई जिसमें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
झड़प में कई कंप्यूटर शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी हल्की चोटें आयीं. इसलिए प्रशासन ने 16 नवंबर को कैबिनेट सब कमेटी के साथ बैठक का कार्यक्रम तय कर धरना खत्म कराया.धरने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गुरविंदर सिंह तरनतारन ने कहा कि कंप्यूटर टीचर्स यूनियन पंजाब की सब कमेटी, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर कई बार पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की जा चुकी है, लेकिन कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों का समाधान नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले कंप्यूटर अध्यापकों की जायज व जायज मांगों को नहीं माना तो पंजाब सरकार के हर कार्य में दखल देकर कंप्यूटर अध्यापकों से किए गए वादों को सार्वजनिक किया जाएगा, जिसके लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।